बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में नाबालिग को बालिग बनाकर नौकरी दिया गया कंपनी का वेतन अधिकारियों की मिलीभगत से लिया जा रहा है

0 Comments

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मामले को उजागर किया।

धनबाद। झरिया। (असलम अंसारी) राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लोदना क्षेत्र संख्या 10 के अंतर्गत कुछ चाटुकार दलाल के मिलीभगत से कंपनी को भ्रष्टाचार का काम जारी किए हुए हैं। कारण की नाबालिक युवक को बालिग बनाकर नियोजन प्रबंधन के मिलीभगत से दिलाया गया है। बताया जाता है कि क्षेत्र के साउथ तीसरा परियोजना में कार्यरत प्रमोद कुमार सिंह को नियोजन जो किया गया वह 17 वर्ष 7 माह में कंपनी के अधिकारियों की मिलीभगत से किया गया है। जो बिल्कुल नियम के विरुद्ध कार्य किया गया है। प्रमोद कुमार सिंह के पिता स्वर्गीय दरोगा सिंह साउथ तीसरा में कार्यरत थे उनके निधन के बाद उनके पुत्र नाबालिग प्रमोद कुमार सिंह फॉर्म बी के अनुसार जन्मतिथि 20।3 ।1974 नियोजन की तिथि 25।10। 1991 नियोजन के बाद पदनाम फिटर अप्रेंटिस दिया गया और उसे जयरामपुर कोलियरी में नियोजन दिया गया है। 17 साल 7 महीना में अंडर ग्राउंड फिटर अप्रेंटिस पद पर हाजिरी फॉर्म सी में दर्ज की गई है। उनके नाम पर अंडर ग्राउंड में जाने हेतु के प्लेन यीशु किया गया। जबकि माइन्स एक्ट के तहत गैर कानूनी है नाबालिक को पहली गलती है नियोजन देना एवं दूसरी गलती खदान में प्रवेश करना। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र सिंह ने जोर देकर कहा कि प्रमोद सिंह का नियोजन मैट्रिक प्रमाण पत्र के जन्मतिथि के आधार पर कंपनी प्रबंधन के द्वारा दी गई है तो वह श्री सिंह का नियोजन गलत है इसकी जांच की जाए। साथ ही उसे कलर के भी बना दिया गया उससे कार्य लिया जा रहा है जबकि यह बात किसी आला अधिकारी के अधिकारियों का एक भी प्रमाण-पत्र नहीं है यह भी जांच का विषय है अपने पत्र के माध्यम से क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक के अलावा निर्देशक कोयला भवन धनबाद मुख्य सतर्कता अधिकारी कोल इंडिया कोलकाता सहायक श्रम आयुक्त जगजीवन नगर धनबाद एवं अपने पार्टी के राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *