विश्वजीत सिन्हा
संवाद प्रतिनिधि
धनबाद/ बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय को अपना पहला दीक्षांत समारोह आयोजित करने की अनुमति राजभवन की ओर से मिल गयी है. राजभवन ने ऑनलाइन माध्यम से इस आयोजन को करने की अनुमति दी है.
पहले दीक्षांत समारोह में दो सत्र के पीजी – यूजी स्टूडेंट्स को उपाधि प्रदान की जाएगी
इस आयोजन को लेकर कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी की है. यह दीक्षांत समारोह जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगा.
केवल गोल्ड मेडलिस्ट छात्र ही होंगे उपस्थित
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि इस समारोह में केवल गोल्ड मेडलिस्ट छात्र ही उपस्थित होंगे और उन्हें ही उपाधि दी जायेगी. शेष स्टूडेंट्स को यह डिग्री उनके कालेजों और विभागाध्यक्ष के माध्यम से मिलेगी.
दीक्षांत समारोह को लेकर बीबीएमकेयू ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. राजभवन और आपदा प्रबंधन विभाग की अनुमति भी मिल गयी है.
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दीक्षांत समारोह में स्नातक सत्र 2016-19 और स्नातकोत्तर सत्र 2017-19 के छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जानी है.
25 जून तक करें आवेदन
विवि ने कहा है कि स्नातक 2017-20 और स्नातकोत्तर 2018-20 के वैसे उपाधि प्राप्त करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्स जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है और वे समारोह में शामिल होना चाहते हैं तो 1200 रुपये विवि के नाम पर भुगतान करते हुए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स 25 जून तक आवेदन दे सकते हैं.