बिलासपुर में प्रेस फोटोग्राफर के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 6आरोपियों को किया गिरफ्तार

0 Comments

0 वरिष्ठ फोटोग्राफर से लूटपाट करनें वाले आरोपी गिरफ्तार।

0 2 नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

0 देर रात मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग संदिग्ध को पकड़ने में हुआ खुलासा।

अभिषेक शावल
छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि

बिलासपुर/ छत्तीसगढ/ दरअसल पुरा मामला कोनी व सरकंडा क्षेत्र का है जहां 14 जून को ड्यूटी से घर लौट रहे वरिष्ठ फोटोग्राफर पवन सोनी को इंदिरा कृषि महाविद्यालय कोनी के पास मोटरसाइकिल सवार 06 लुटेरों ने पीछा करके हमला कर स्कूटी से गिरा दिया जिसके बाद उसे चाकू दिखाकर उनके पास से डीएसएलआर कैमरा,प्रेस के आईडी कार्ड ,एटीएम,पेन ड्राइव व नगदी 5000 रुपये लूट लिए।जिसके बाद उन्होंने इसकी थाने में जानकारी दी,वरिष्ठ पत्रकार(फ़ोटोग्राफर) के साथ हुई इस घटना को पुलिस ने भी गंभीरता लिया।जिसके बाद शहर के आसपास लगे सीसीटीवी की जरिये अज्ञात आरोपीयो की तलाश में लग गई। इस दौरान मौके पर झूमा झपटी होने पर आरोपी का जैकेट और गमछा गिर हुआ था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया।इस दौरान पता चला कि रात में गश्त के समय रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक रामलाल सोनवानी को महामाया चौक रतनपुर में देर रात मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग संदिग्ध घूमते मिले थे।जिसे पूछताछ करने पर खुद को सीपत क्षेत्र के ग्राम गुढ़ी का होना बताया था। पुलिस को भी इन लोगों के उपर संदेह हुआ।इसलिए उनके मोटरसाइकिल नंबर को माध्यम बनाकर तलाश शुरू कर दी और आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गए।पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि उस रात सभी डकैती की योजना बनाकर बिलासपुर की ओर निकले थे।कोनी में सुनसान जगह पर उन्हें पवन सोनी मिल गए।इसलिए उन्होंने लूटपाट को अंजाम दिया।उनका एक साथी सुमित रजक नामक युवक लूटा हुआ कैमरा लेकर कोरबा दीपका जाकर छुप गया था।पुलिस ने आरोपियों से कैमरा सहित नगदी 3500रुपये, प्रेस आईडी कार्ड,पेनड्राइव और मोबाइल बरामद किया।इस पुरे घटनाक्रम में पुलिस ने ग्राम गुड़ी निवासी अमन साहू,रामेश्वर विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा व कोरबा दीपिका निवासी सुमित रजक नामक युवकों के साथ अन्य दो नाबालिक को गिरफ्तार किया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *