धनबाद / धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा धनबाद में चल रहे कोरोना वार रूम का बुधवार को समापन कर दिया गया. ये वार रूम एक माह तक चला. समापन समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हुए.
बता दें कि कोरोना मरीजों की सहायता के लिए कोरोना वार रूम की शुरुआत की गयी थी. जिसमें कांग्रेस नेता अशोक सिंह के द्वारा निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान की गई थी. वहीं कांग्रेस के कोरोना वार्ड रूम से कई कोरोना मरीज सहित गरीब जरूरतमंद लोगों को मदद मिल रही थी.
कांग्रेस के द्वारा चलाया जा रहा कोरोना वार रूम से कोरोना मरीजों के लिए बेड उपलब्ध कराना, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना, सहित गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के काम किए जा रहे थे. जिसमें धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा सहयोग किया जा रहा था.
समापन कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में धनबाद का कोरोना वार रूम सबसे ज्यादा काम करने वाला वार रुम रहा है. जो की सराहनीय है.