राजनांदगांव,/ छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव जन घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार भत्ता देने का वायदा किया था उस वायदा को पूरा करने को लेकर भाजपा युवा नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर भाजपा युवा नेता अध्यक्ष मोनू बहादुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने जन घोषणापत्र जारी किया था। घोषणा पत्र में बहुत से वायदे किए गए थे, युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रशिक्षु को 10 हजार रुपए भत्ता व लाखों युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी। आज राज्य सरकार के ढाई वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन युवाओं से किए गए वायदों पर क्रियान्वयन करना तो दूर बजट प्रस्ताव में भी नहीं लाया गया है। सरकार में आने से पहले किए गए वायदों को जल्द पूरा करें अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा जिले के युवाओं के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी।