नगर निगम की ओर से नाली निर्माण नहीं होने पर वार्ड नंबर 15 के पूर्व पार्षद रंजीत कुमार जी ने नाली पर बैठ कर अपना आंदोलन जताया

0 Comments

विश्वजीत सिन्हा
संवाद प्रतिनिधि

धनबाद / भूली/ नाला निर्माण को लेकर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि का अनोखा आंदोलन। नाले में बैठकर जताया अपना आंदोलन। मामला धनबाद नगर निगम के भूली वार्ड 15 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ बिलु ने नाली की समस्या को लेकर नाले में ही धरने पर बैठकर कर नगर निगम के खिलाफ विरोध जताया। धरने पर बैठे पूर्व पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि भूली के शिवपुरी क्षेत्र का नाला निर्माण को लेकर पिछले पांच साल से नगर निगम से गुहार लगा रहे हैं। वार्ड नंबर 15 में लगभग 50,000 हजार की आबादी है और इस नाले से प्रभावित है बरसात में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है इससे यहाँ के लोगों को काफी समस्याएं होती है ड्यूटी आने जाने वाले को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है! नाला निर्माण को लेकर नगर निगम द्वारा सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई थी टेंडर भी हुआ था लेकिन नगर आयुक्त कहते हैं कि यह बीसीसीएल जमीन है। ईस्ट नाले का निर्माण करेगा। यहां बसे लोग नगर निगम को हर टैक्स चुकाते हैं तो यह सौतेला व्यवहार क्यों किया जाता है! अगर आज के इस आंदोलन से नगर निगम का नींद नहीं खुला तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *