धनबाद। झरिया।( असलम अंसारी) जिले में मानसून आते ही लोगों को एवं मजदूर वर्ग सब्जी दुकानदार फेरी वाले को भारी वर्षा होने से हो रही है कठिनाई बाजारों में दुकानदार नहीं खोल पा रहे हैं अपनी दुकान वही खरीदार भी पानी में नहीं पहुंच पा रहे हैं लोग अपने अपने घरों में रहना पसंद कर रहा है। लोगों ने बताया कि एक तो पहले से महामारी प्राकृतिक देन से हुई वही पूरे भारत में लॉक डाउन लगाकर लोगों को बेरोजगार कर दिया और जब महामारी से बाहर निकला गया तो मानसून आते ही लोगों को फिर से घर में ही रहना पड़ रहा है भारी वर्षा होने से मजदूर वर्ग के लोगों को घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है करण की कई मजदूर बताते हैं कि लाल कार्ड पीला कार्ड जिस गरीब के पास है वह तो सरकारी योजनाओं से लाभ उठा रहा है परंतु दैनिक मजदूरी करने वाले एवं सब्जी विक्रेता फेरी करने वाले को घोर कठिनाई हो रहा है। मानसून आते ही बाजारों में एक भी व्यक्ति नजर नहीं आता है इन लोगों ने मांग किया है कि जिला प्रशासन चिन्हित कर सरकारी योजनाओं से अनाज मुहैया कराए जीवन यापन अपने बाल बच्चों को भरण पोषण में कोई कठिनाई ना करना पड़े करण की मानसून अभी शुरुआत है और अभी एक महीना और पानी बरसते रहेगा इसलिए राज्य सरकार हम लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए नहीं तो भुखमरी का शिकार हम लोग हो जाएंगे।