विविध जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

डॉ.संजय प्रसाद,मांडर राँची |

मांडर | मांडर प्रखंड मुख्यालय में उपायुक्त रांची के निदेशक अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद ने डालसा का गठन एवं इसके उद्देश्य और इसे लाभ लेने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी।

मांडर प्रखंड में अवस्थित व्यवहार न्यायालय के न्यायअधिकारी नुमान खान ने आम जनता को बेझिझक अपनी न्यायालय संबंधित समस्या को लेकर थाना में या अन्य आवश्यक संस्थानों में स्वयं उपस्थित होने का सुझाव दिया।

थाना प्रभारी राहुल कुमार ने आम जनता से अनुरोध किया कि अपनी समस्या को लेकर हुए सीधे थाना में स्वयं आ सकते हैं। किसी भी प्रकार के बिचौलिए को अपने समस्या के लिए लेकर ना आए।
यह सभी बातें आज के एक दिवसीय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से आयोजित विधि जागरूकता शिविर में आम जनों को जानकारी दी गई।

इस आयोजन में सर्वजन पेंशन से 20 लाभुक का आवेदन स्वीकृत किया गया, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के 50 लाभों का आवेदन स्वीकृत की गई, बाबा आवास के नौ लाभूको का आवेदन स्वीकृत किया गया, जेएसएलपीएस से 3 करोड़ 3 लाख बैंक लिंकेज सखीमंडल के दीदी को रोजगार सृजन के लिए दिया गया।

कृषि विभाग से फसल विस्तार योजना के तहत 40 किसानों को दो-दो केजी मक्का बीज मुफ्त में दिया गया। साथ ही मनरेगा, ज्योति बाई फूले योजना, के लाभुकों के आवेदन की स्वीकृति दी गई।
कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष भी उपस्थित थे।

अंत में कार्यक्रम का समापन जेएसएलपीएस के बीपीएम धीरेन्द्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया कार्यक्रम का संचालन बीटीएम गोपाल महतो के द्वारा किया ग

Categories: