बेरमो अनुमंडल की लाडली बेटी प्रतीक्षा दुबे को आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया

बेरमो से राजेश मिश्रा |
कुलपति डॉ एस चटर्जी ने सम्मानित किया
बेरमो/बोकारो जिला के अंतर्गत गोमिया विधानसभा के स्वांग हजारी मोड़ के निवासी व भाजपा नेता शिव शंकर दुबे एवं श्रीमती पूर्णिमा दुबे की सुपुत्री सुश्री प्रतीक्षा दुबे को आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी रांची के द्वारा दिनांक 19.12.2024 को सुश्री प्रतिक्षा दुबे को मास्टर डिग्री(PG) अर्थशास्त्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु गोल्ड मेडल नवाजा गया |

बताते चले कि सुश्री प्रतीक्षा दुबे की पढ़ाई कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल से मैट्रिक परीक्षा पास कर पिट्स मॉर्डन स्कूल गोमीया से 12th पास की उसके बाद उषा मार्टिन अकादमिक से BBA की पढ़ाई डिस्टिंक्शन मार्क्स से पास कर आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी रांची से मास्टर डिग्री भी डिस्टिंक्शन मार्क से पास कर 19 दिसंबर को गोल्ड मेडल प्राप्त की फिलहाल इकोनॉमिक्स से पीएचडी का अंतिम चल रहा है जुलाई 2025 पीएचडी की डिग्री हासिल करेगी एवं विभिन्न यूनिवर्सिटी के कुलपति मौके पर उपस्थित थे।

Categories: