मैथन में डीवीसी पेंशनर्स समाज की वार्षिक सम्मेलन संपन्न

डीवीसी के पेंशनरों को मिलेगा उनका हक व अधिकार

डीवीसी ही नहीं बल्कि पूरे देश से भ्रष्टाचार खत्म करेगा डीवीसी पेंशनर्स समाज – ए के जैन

मैथन | पेंशनर्स डे पर डीवीसी पेंशनर्स समाज ने मंगलवार को मैथन स्थित स्टेशन क्लब में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । वार्षिक सम्मेलन में डीवीसी के पेंशनर्स की समस्याओं, सुविधाओं सहित संगठन की मजबूती पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । साथ ही डीवीसी बचाने व डीवीसी में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने पर चर्चा हुई ।

द्वितीय पाली में संगठन का विस्तार किया गया । आगामी रणनीति तैयार की गई । कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गणमान्यों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान डीवीसी पेंशनर्स समाज ने समाज का कैलेंडर व सोवेनियर का विमोजन गणमान्यों की उपस्थिति में किया गया। डीवीसी पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष ए के जैन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि डीवीसी पेशनर्स समाज की स्थापना डीवीसी ही नहीं बल्कि पूरे देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने, पेंशनर्स को उनका हक व अधिकार दिलाने के लिए किया गया है । सीपीपीसी को डीवीसी प्रबंधन को उठाना होगा।

डीवीसी कर्मियों की तरह पेंशनर्स को भी आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं भी डीवीसी को देनी होगी । इसके लिए हमलोग एकजूटता के साथ लड़ाई लड़ रहे है । हमारी अपील है कि अधिक से अधिक पेंशनर्स हमारे साथ जुड़ें और हमारी लड़ाई को मजबूती प्रदान करें । मौके पर द्वारका प्रसाद ( जेनरल सेक्रेट्री ), आर पी सिंह ( अध्यक्ष,मैथन शाखा ) गिरिजेश्वर प्रसाद, सुजीत कुमार, इंद्रजीत सिन्हा समेत डीवीसी के विभिन्न परियोजनाओं के पेंशनर्स उपस्थित थे।

Categories: