कोयला चोरी बिजली चोरी के साथ अब पानी का भी चोरी

जोरापोखर। कहावत है जल ही जीवन है अब तक आपने कोयला चोरी बिजली चोरी सुने होंगे अब तो पानी भी चोरी होने लगा है ऐसा ही घटना जीतपुर सेल के आरके सिंह कॉलोनी स्थित हरिबोल मंदिर के पास देखने को मिला जहां माडा का पानी पाइप लाइन को तोड़कर प्लास्टिक पाइप से चार घरों में अवैध कनेक्शन कर लिया गया है। पाइप लाइन तोड़ने के बाद जहां हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है वही लोगों के घरों में पानी का प्रेशर भी कम हो गया है।

स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत माडा के पाइप लाइन मिस्त्री और कार्यालय में किया है उसके बाद भी पाइप लाइन की मरमति नही हुआ है। भौरा पाइप लाइन तोड़कर चार दबंग लोगों ने प्लास्टिक पाइप को जमीन में खोदकर अपने अपने घरों में घुसा दिया है।

पाइप लाइन फटने के कारण पानी की बर्बादी हो रहा है। माडा प्रबंधन को इसका संज्ञान लेते हुए त्वरित करवाई करनी चाहिए।

Categories: