झरिया रिसोर्स सेंटर ने ली गोरखूंटी भौंरा के अनाथ दिव्यांग विशाल रॉय की खबर

जोरपोखर। भौंरा गोरखूंटी के रहने वाले एक अनाथ दिव्यांग 20 वर्षीय विशाल कुमार राय की सूचना मिलने पर झरिया रिसोर्स सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह और स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद मौके पर पहुंच कर उसकी पूरी जानकारी ली। बस्ती के लोगों के आग्रह पर धनबाद स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी अनाथालय से संपर्क स्थापित कर वहां विशाल को रखने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

विशाल पूरी तरह दिव्यांग है और अपना दैनिक क्रिया तक करने में असमर्थ है दो वर्ष पहले ही पिता महावीर राय एवं माता सुनीता राय का देहांत हो जाने पर वो अपने मौसी के पास रह रहा था परंतु उसका दुर्भाग्य देखिए 15 दिन पहले उसकी मौसी की भी मृत्यु हो गई।

अब उसका कोई अपना नहीं रहा। आज पास पडोस के लोगों ने डॉ मनोज सिंह को विशाल की जानकारी दी। झरिया रिसोर्स सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह ने कहा कि दिव्यांग विशाल रॉय को मिशनरी ऑफ चैरिटी धनबाद के अनाथालय में रखने की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। सुदामडीह थाना में आवेदन दिया गया है । संभवतः शनिवार को अनाथालय में रखा जाएगा ।

मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह, स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद, सुनील मिश्रा, सनातन मरांडी, प्रेम महतो,सुमित मंडल, बुद्धेश्वर पन्ना, रसना मरांडी,सावित्री देवी, निरोला राय,चूनाराम टुडू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Categories: