बलियापुर। आर. एस. पी. कॉलेज, झरिया, (बेलगड़िया) मे ‘भाषा, संस्कृति और हम : एक क्षेत्रीय उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि भारत एक विशाल भू – क्षेत्र वाला देश जहाँ विविध धर्म, पहचान एवं संस्कृति के लगभग 1 अरब 30 करोड़ लोग निवास करते है |
पाश्चात्य संस्कृति के अतिक्रमण एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से हमारा नाता लगातार कमजोर हो रही है. आज भारत के कई भाषाएँ विलुप्त होने के कगार पर है. हमें यह समझना होगा कि भाषा केवल अभिव्यक्ति का साधन नहीं बल्कि स्वयं एक संस्कृति है हमें सभी भाषाओं को सम्मान करना चाहिए |
कार्यक्रम का संयोजन प्रो. विजय कुमार विश्वकर्मा ने किया. संचालन बीएड प्रशिक्षु ज्योति एवं अपूर्व कुमार पाण्डेय ने की. कार्यक्रम मे प्रो इंचार्ज, प्रो. रमेश सरदार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुरेश सिंह मुंडा, बीएड विभाग के प्रमुख डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ रजनी बारा, डॉ श्याम किशोर प्रसाद, प्रो. एतवा टूटी, डॉ भावना कुमारी, डॉ रामचंद्र कुमार समेत महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र -छात्राएं उपस्थित थें।