तोपचांची | तोपचांची जीटी रोड पर यह घटना सुबह 3:00 बजे के आसपास बताई जा रही है.रथू जी की दुकान एक ठेले पर स्थित थी,आग लगने से पूरी दुकान चलकर राख हो गई.इस दरमियान टेला,दस कुर्सियां,तीन बेंच,टैक्स,कई पानी के जार, इनवर्टर तथा दुकान की कई जरूरत के समान जल गई|
वहीं इस अवसर पर युवा नेता सदानंद महतो ने कहा कि दुकान में आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल पाया है,प्रशासन जल्द जांच कर कानूनी कार्रवाई दोषियों पर करें, वहीं प्रखंड पदाधिकारी से मांग करते हैं कि जो भी क्षति हुई है आकलन कर मुआवजा दी जाए |
इस अवसर पर जमुना प्रसाद महतो,राजेंद्र बर्मन, रमेश जायसवाल,पंचायत समिति सदस्य बावला पाल आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Categories: