जन वितरण दुकानदार द्वारा की गई बैठक

भूली धनबाद।वार्ड नंबर 16 17 एवं 18 के जन वितरण दुकानदार द्वारा एक बैठक रखी गई जिसमें मुख्य रूप से धनबाद जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की तरफ से धनबाद जिला के अध्यक्ष श्री रमेश सिंह जी एवं धनबाद जिला के सचिव श्री अखिलेश सिंह जी भी मौजूद थे डीलरों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया बैठक के अध्यक्षता कर रहे सोहेल अहमद ने कहा कि डीलरों की समस्या को लेकर हमारे जिला के रमेश सिंह एवं अखिलेश सिंह जी डीलरों के लिए तत्व पर रहते हैं जो भी समस्या आती है |

उससे मिलकर निदान करते हैं बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन मजबूत एवं आर्थिक सहायता और डीलर के समस्या को लेकर बैठक रखी गई बैठक में मुख्य रूप से नंदकिशोर साव अरुण पासवान प्रेमचंद गुप्ता उपेंद्र दास फारूक आलम मोईन आलम धर्मेंद्र कुमार नकुल तिवारी नूरजहां उर्मिला सहायता समूह एवं अजय कुमार चौधरी उपस्थित थे

Categories: