सांसद ढुलू महतो ने इस्पात मंत्री से किया मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

धनबाद | धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुलू महतो ने अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोकारो की जनता की समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से उठाते हुए इस्पात और भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री एच. डी. कुमारास्वामी से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने जनहित से जुड़े कई मुद्दों को लेकर संज्ञान पत्र सौंपा है। सांसद ने इस्पात उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की है।

सांसद महतो ने इन पत्रों में क्षेत्र के विकास, रोजगार सृजन और स्थानीय संसाधनों के समुचित उपयोग पर जोर दिया है। उन्होंने पुराने और निष्क्रिय इस्पात संयंत्रों के पुनर्जीवन, नई परियोजनाओं के आरंभ, और क्षेत्र में उद्योगों के विस्तार की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि इससे न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

ढुलू महतो ने यह भी मांग की है कि इस्पात उद्योग के सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं के विकास को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने क्षेत्र के आदिवासी और वंचित समुदायों की बेहतरी के लिए विशेष योजनाओं की आवश्यकता पर बल दिया है।

अप्रेंटिस के बच्चों के नियोजन की है मांग

सांसद ढुलू महतो ने इस्पात मंत्री के समक्ष तथ्य उपलब्ध कराते हुए कहा है कि बीएसएल के 4328 अभ्यर्थियों का अप्रेंटिस सूचीबद्ध हुआ था। जिसमें से 1500 अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ लेकिन बाकी का नही हो पाया था। बाकी बचे हुए अभ्यर्थियों को भी नियोजित किया जाए। साथ ही विस्थापन और पुनर्वास की नीतियों पर भी कई बातों को रखा है।

उन्होंने बीएसएल लैंड ओनर्स फेडरेशन से प्राप्त प्रतिनिधित्व की एक प्रति संलग्न करते हुए मंत्री से क्षेत्र के मुद्दों को शीघ्र हल करने का भी अनुरोध किया है। श्री महतो ने मंत्रालय से संबंधित मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता जताई और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कदम उठाने का निर्देश देने की अपील की। सांसद महतो ने पत्र में यह भी कहा कि इन मुद्दों का समाधान स्थानीय जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होना चाहिए।

सांसद श्री महतो ने जनता से कहा है, “जनता के हितों की रक्षा करना और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं जनता की समस्याओं को हर संभव मंच पर उठाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

उनकी इस पहल की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने इसे विकास की दिशा में सकारात्मक कदम बताया है। सांसद की सक्रियता ने उन्हें जनता के बीच एक जिम्मेदार और प्रभावी नेता के रूप में स्थापित किया है।

Categories: