पढ़ाई के साथ खेल कूद भी अति आवश्यक है – एजाज अहमद
जोरापोखर। सोमवार डीएवी स्कूल बनियाहीर के प्रांगण में डीएवी प्रबंध समिति द्वारा आयोजित डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्राचार्य महोदय ने पदक पहना कर सम्मानित किया।
छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्य एज़ाज अहमद ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजई प्रतिभागियों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके उज्ववल भविष्य की कामना की। प्राचार्य महोदय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल कूद भी अति आवश्यक है।
इस अवसर पर खेल शिक्षक असीम प्रियदर्शी एवं अरूंधती मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे
Categories: