शुसी आउटसोर्सिंग के संचालक एल0बी0 सिंह, कुम्भनाथ सिंह एवं लोदना महाप्रबंधक पर मामला दर्ज

जोड़ापोखर। बरारी में चल रहे शुसी आउट सोर्सिंग के संचालक एवं लोदना महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी के खिलाफ जोडापोखर थाना में मामला दर्ज किया गया है। बरारी पांच नंबर निवासी अशोक सोनार का बीस वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार ने मंगलवार को जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

अखिलेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि 21 अक्टूबर को वो अपने घर के पास गाय चराने के लिए निकला था फेंसिंग नही होने के कारण गाय आउट सोर्सिंग के डंपिंग के तरफ चल गई थी गाय को निकालने के दौरान आउट सोर्सिंग का ओबी डम्प हुआ और पत्थर का टुकड़ा मेरे पैर में मार दिया जिससे मेरा पैर कट गया। घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने मुझे अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया और मुझे बोला गया था कि आर्टीफिशियल पैर लगवा दिया जाएगा, मुआवजा दिया जाएगा, नियोजन भी मिलेगी। अखिलेश ने कहा कि 11 नवम्बर को अस्पताल से आने के बाद घर पहुचा तो कोई देखने तक नही आया।

28 नवंबर को महाप्रबंधक के दो लोग सिर्फ हालचाल पूछने आए। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे लोदना महाप्रबंधक कार्यालय मिलने गया तो गेट से घुसने नहीं दिया गया। अखिलेश के लिखित शिकायत पर आउट सोर्सिंग संचालक कुंभनाथ सिंह, एलबी सिंह, लोदना महाप्रबंधक, ए के पांडेय, हेमंत पासवान, जीएम के सहयोगी पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर को बरारी आउट सोर्सिंग के ओबी डंपिंग में पत्थर गिर जाने से अखिलेश कुमार का पैर कट कर गिर गया था।

उसके बाद से उसके साथ टालमटोल किया जा रहा है पुलिस से लगातार न्याय की गुहार लगाई जा रही थी
थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच शुरू कर दिया गया है।

Categories: