बलियापुर। चास कॉलेज,चास बोकारो में आयोजित हुए बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के अंतर-महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगीता में आर.एस.पी. कॉलेज झरिया तीन स्वर्ण, तीन सिल्वर एवं तीन कास्य पदक हासिल कर उपविजेता बना |
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र प्रकाश कुमार साव, अलिसा प्रवीण, राधिका उरांव, बीकेश कुमार गोराई, उदय कुमार ठाकुर एवं ऋतिक कुमार तिवारी शामिल थे |
प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह एवं शिक्षकों ने विजेता खिलाडियों को महाविद्यालय में भव्य स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
Categories: