समकालीन परिवार के तरफ से हुआ संगोष्ठी
औरंगाबाद | जिला मुख्यालय औरंगाबाद के महाराणा प्रताप चौक के समीप सिद्धपीठ प्रक्षेत्र में समकालीन जवाबदेही परिवार के तत्वावधान में ‘शादियों में की जा रही दिखावे के लिए अनावश्यक खर्च विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति सीआईडी अधिकारी अर्जुन सिंह उर्फ संत जी तथा इसका कुशल संचालन शिव शिष्य पुरुषोत्तम पाठक ने किया। इस अवसर पर सबने एक स्वर से इस बात की वकालत की कि शादी विवाह में फिजूल खर्ची कतई जायज नहीं मानी जा सकती।हम सब मितव्ययिता की दुहाई देते हैं पर इसे अमल में ना ला पाते हैं ।यही कारण है कि आज तथाकथित मध्य वर्ग क्रमशः गरीब होते जा रहा है ।जरूरत इस बात की है कि लोग इसे समझें और शादी को एक अनुष्ठान,एक संस्कार मानकर विधि सम्मत ढंग से संपन्न करायें,इसे संस्कारगत स्वरूप दें।फिजूल खर्ची से बचें।उत्सव तो दीपक के प्रकाश में भी मनायें जा सकते हैं फिर इतना तामझाम क्यों। मौके पर प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,डॉ शिवपूजन सिंह,डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ,नारायण सिंह,इंजीनियर अर्जुन सिंह ,कवि लवकुश प्रसाद सिंह, प्रो रामविलास प्रसाद ,अलख देव सिंह,पूर्व मुखिया अशोक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।