दो दिन से डीबुडीह चेक पोस्ट पर खड़े हैं आलू लदे ट्रक

मैथन | झारखंड बंगाल सीमा स्थित डीबुडीह चेक पोस्ट पर पिछले दो दिनों से आलू लदे ट्रक इस इंतजार में खड़े हैं कि पश्चिम बंगाल प्रशासन उन्हें झारखंड में प्रवेश करने की अनुमति दे दे, लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस अब तक इस पर कोई फैसला नहीं दिया है और ट्रक चालकों को पुनः गोदाम में वापस जाने को कह दिया है।

ऐसे में ट्रक चालकों के बीच असमंजस की स्थिति में है कि वह आलू लदे ट्रैकों को आगे ले जाएं या वापस पीछे जाएं हालांकि कई ट्रक चालक इस बात को लेकर इंतजार कर रहे हैं कि शायद पश्चिम बंगाल पुलिस एक दो दिन में उन्हें आगे जाने की अनुमति दे देगी ऐसे में उन्हें आलू सड़ने का भी डर सता रहा है।

Categories: