सिंदरी विधानसभा मे नहीं बना कोई मंत्री

सिंदरी | जीत कर सत्ता में आई इंडिया गठबंधन सरकार के नये मंत्रिमंडल में इस बार धनबाद जिला से किस विधायक को स्थान मिलेगा, इसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सिंदरी से माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो की जीत के बाद अब यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या इस बार सिंद्री को प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। झामुमो की शानदार वापसी के बाद सिंदरी के लोगों की मंत्री पद को लेकर उम्मीद जगी है। पिछले 24 साल के शासन में सिंदरी को जगह नहीं मिली थी।

2024 में सिंदरी से भाकपा माले के चंद्रदेव महतो ने भाजपा से यह सीट छीन ली। इस बार भाजपा ने सिंदरी से चुनाव मैदान में तारा देवी को उतारा था। चंद्रदेव महतो ने लगभग 3500 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर भाजपा से यह सीट छीन ली और इंडिया गटबंधन की झोली में डाल दी।

चर्चा यह है कि चंद्रदेव महतो को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद है। ईमानदारी और सादगी के मूरत पूर्व सांसद एवं विधायक ए के राय भी यही से नेतृत्व कर चुके हैं, शिक्षाविद बिनोद बिहारी महतो का जन्म भी इसी विधानसभा में है।

सिंदरी विधानसभा के लोगों को उन्हें मंत्री बनाये जाने का इंतजार है। इसका मुख्य कारण यह है कि सिंदरी विधानसभा में विकास का पहिया जिस तेज गति से घूमना चाहिए था, नहीं घूमा। कभी जेएमएम विरोधी विधायक होने के कारण तो कभी विपक्षी विधायक होने के कारण यहां का विकास ठप रहा और इसका खामियाजा यहां के लोग भुगत रहे हैं।

ब्लॉक , जनस्वास्थ्य, बिजली विभाग व जिला परिषद के अधिकारी अपने आप को जन सेवक नहीं, राजा समझते हैं। जनता की सुनवाई करने की बजाये उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगवाकर प्रताड़ित कर रहे हैं। ऐसे में जनता को है कि इस बार सिंदरी का मंत्री होगा तो शहर व गांवों का कायाकल्प होगा ।
लाल चन्द महतो के नेतृत्व में लोगो ने एक बैठक कर इस सरकार से मांग की है। कृष्णा दा, अविनाश महतो, शीतल दत्ता ,आमोद बाउरी ,विजय राम,
दीपक महतो, कुमोद महतो, सुखदेव , धर्मवीर रजक, सुचन्द महतो, कार्तिक रविदास अन्य थे।

Categories: