बैनरतले आउटसोर्सिंग कम्पनी मे विस्थापितों ने किया नियोजन देने की मांग

बेरमो / सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत गोविन्दपुर फेज टू में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी आर०ए०माइनिंग ( बीएलए ) में विस्थापितों की नियोजन की मांग को लेकर रैयत विस्थापित सहयोग समिति के बैनर तले विस्थापितों ने प्रदर्शन किया गया समिति के सचिव नरेश राम महतो ने कहा कि झारखण्ड राज्य निजी क्षेत्र नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत 75 प्रतिशत नियोजन नियमानुसार सर्वप्रथम विस्थापितों के लिए आरक्षित है फिर कम्पनी प्रबंधक उक्त नियमावली तहत विस्थापितों को नियोजन नहीं दे रहे उक्त नियमावली के तहत विस्थापितों के नियोजन की मांग को लेकर सीसीएल गोविन्दपुर फेज टू प्रबंधन के साथ कई बार बैठक हुई |

जिसमें लिखित समझौता भी हुआ और समझौतानुसार कम्पनी में काम करने के इच्छुक विस्थापित बेरोजगार युवाओं का नाम क्रमबद्ध सूची बनाकर दिया गया है जिस पर नियोजन हेतु एक महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक की अध्यक्षता में बैठक रखा गया था जिसमें कम्पनी प्रबंधक उपस्थित नहीं हुए जिस पर महाप्रबंधक द्वारा समिति के प्रतिनिधि को आश्वासन दिये थे कि कम्पनी प्रबंधक से बात कर पुनः बैठक बुलाई जाएगी लेकिन महाप्रबंधक द्वारा अबतक बैठक नहीं बुलाये जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए विस्थापितों ने कम्पनी कार्यालय मुख्य गेट में प्रदर्शन कर चार दिसंबर 2024 से कम्पनी कार्य का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आन्दोलन करेंगे प्रदर्शन में शामिल प्रफुल्ल ठाकुर, फलजीत महतो, एनुल अंसारी, केदार साव,योगेन्द्र ठाकुर, सुभाष ठाकुर, सुनिल कुमार, विनोद प्रजापति, सुरेन्द्र घांसी, जलील अंसारी भुनेश्वर सिंह आदि थे ।

Categories: