मैथन | निरसा थाना अंतर्गत बेनागोडिया निवासी वादी विजय भंडारी 25-11-24 को दिन के 12:30 बजे जब अपने बाईक हिरो होंडा सपेलेंडर पलस नंबर जेएच10सीबी/4997 से अपनी नानी को जामताड़ा से अपने घर लाने के बाद अपने घर के सामने बाईक लगाकर सामान और अपनी नानी को पहुंचाकर निकले तो देखे की दो अज्ञात युवक बाईक को घुमाकर लेकर भागने का प्रयास करने लगे तो इनके दवारा चिलाया गया तथा आस पास के लोगों को बुलाते हुए दौड कर पकड लिया। तथा दुसरा मौका का फायद उठाकर भाग निकला तथा अपनी बाईक छोड दिया।
लोगों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए निरसा थाना को खबर दी गयी सुचना मिलते हीं घटना स्थल पहुंचकर पकडे गये अपराधी अबदुल्लाह जो कि बांकी, खुरद, थाना अहियापुर, जिला गिरीडीह का रहने वाला है जिसे गिरफ्तार कर पुछ ताछ मे अपनी संलिप्तता शिवकार कर ली है। तथा भागे हुए साथी का नाम साजिद है वह जामताड़ा का रहने वाला है। उसके द्वारा बाईक जो लेकर आया था बिना नंबर पलेट का हीरो बाईक था जो कि वह भी चोरी का था। पुलिस आगे की कार्यवाही में छूट गई