झंडा छाप में मोहर लगा कर ईसीआरकेयू को भारी मतों से विजय बनाने के अपील
कर्मचारियो ने दिया समर्थन का भरोसा
धनबाद ईसीआरकेयू मंगलवार को सुबह जनसंपर्क अभियान के तहत धनबाद लोको शेड पहुचे जहाँ एक जनसभा किये।जहाँ उपस्थित ईसीआरकेयू के बख्ता एन के खवास,टी के साहू,आर के सिंह और आर के लकड़ा ने झंडा छाप पर मोहर लगाकर ईसीआरकेयू को भारी मतों से विजय बनाने के लिए अपील की क्योंकि आठवां वेतन आयोग का गठन और ओ पी एस को पूर्ण रूप से लागू किया जा सके। साथ ही साथ बक्ताओ ने आईआरएफ और ईसीआरकेयू के उपलब्धियां को रेल कर्मचारियों को सामने रखें और कहा कि ईसीआरकेयू हमेशा आप लोग के साथ है और साथ ही रहेगा |
आज का इस गेट मीटिंग में एन के खवास,टी के साहू,आर के सिंह,आर के लकड़ा के अलावे परमेश्वर कुमार,तपन बिस्वास, एस के गुरुंग,नीलम कुमारी, अनु रंजन, मो इक़बाल,ज़फर सिद्दीकी,मृग भूषण सिंह,एम के तिवारी,एस के मण्डल,रवि रौशन कुमार,कैलाश महतो,सुशील किस्कू,मिथिलेश कुमार दस,अशोक कुमार महतो,सुदर्शन कुमार महतो,शिव जी प्रसाद,चंद्रशेखर रवानी,रविन्द्र रवानी,रंजीत कुमार,राजीव सिंह,प्रशांत बनर्जी ,सी.एस.प्रसाद,इजहार आलम,विमान मंडल,दिलीप कुमार,सुरेन्द्र कुमार चौहान,अमरजीत यादव,नागेन्द्र कुमार सिंह,शनि कुमार,मुकेश कुमार उपस्थित थे।