जोड़ापोखर। झरिया,भागा स्थित माँ वैष्णो देवी मंदिर कॉलोनी निवासी संजीव कुमार सिंह की पुत्री अपर्णा सिंह झारखंड सरकार के लघु सिंचाई विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद पर ज्वॉइन की है।
जिसको लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के धनबाद महासचिव मदन राम ने उनके भागा स्थित आवास पर शॉल बुके देकर सम्मानित किया।
श्री राम ने बताया कि बेटियां समाज की कड़ी है।आज के जेनेरेशन में बेटियां बहुत आगे है।मौके पर समाजसेवी मुकेश सिंह,मनीष सिंह आदि थे।
Categories: