जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी एक नम्बर तालाब में से पुलिस ने डिगवाडीह 12 नम्बर निवासी स्वर्गीय रामदेव यादव का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश यादव का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। प्रकाश के पिता रामदेव एवम मा सुशीला देवी का पहले ही देहांत हो चुका है। वह मामा राजा यादव के साथ रहता था। मामा ने बताया है कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली की प्रकाश तालाब में डूब गया है। आकर देखा तो शव बाहर रखा हुआ था ।
उन्होंने पुलिस को बताया है कि प्रकाश तालाब तक कैसे पहुंचा जांच का बिषय हैं, पुलिस प्रकाश के दोस्तों से पूछ ताछ करें तो पता चल जायेगा।दूसरी तरफ चर्चा है कि आखिर किसके बुलाने पर तालाब तक आया था। कही किसी अनहोनी की शिकार बन गया क्या ? । पुलिस घटनास्थल का कॉल ड्राप निकाले।
थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया है की प्रथम दृष्टया लगता है की युवक की तालाब में डूबने से मौत हुई हैं, परन्तु पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही सचाई का पता चल जायेगा। ज्ञात हो कि इसी तालाब में जेलगोड़ा की रहने वाली मंतशा नामक छात्रा का शव दो साल पहले बरामद किया गया था उस समय भी चर्चा हुआ था कि नहाने गई थी । बाद में उसकी हत्या होने की बात सामने आई थी।