तेतुलमारी | तेतुलमारी थाना में एक नए बदलाव के तहत, सत्येंद्र यादव को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। सत्येंद्र यादव, जो अपने कड़े अनुशासन और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने तेतुलमारी थाना का कार्यभार संभालते ही थाना के साफ सफाई करवा वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने का दिशा-निर्देश दिया।
यादव की नियुक्ति के साथ ही तेतुलमारी थाना में सुरक्षा और व्यवस्था के मामलों में सख्ती बढ़ने की संभावना है। वे क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का आश्वासन दिया।
वंही स्थानीय नागरिकों ने सत्येंद्र यादव के स्वागत में अपनी उम्मीदें जताई हैं कि उनकी नेतृत्व क्षमता के तहत तेतुलमारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था और भी मजबूत होगी। संस्था के सदस्यों ने एक आवेदन देकर बाईकर्स एवं मनचले लोगों पर अंकुश लगाने का आग्रह किया।इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में जों भी अपराधी किस्म के लोग हैं वो अपराध करना छोड़ दें अन्यथा उनके सही मंजिल पर पहुंचाने में पुलिस को देर नहीं लगेगी।
कोई भी निःसंकोच थाना पर आकर अपनी समस्या को रख सकते हैं। कभी भी हमारे सरकारी एवं पर्सनल मोबाइल फोन पर सम्पर्क कर क्षेत्र में कोई भी अपराधीक घटना का सुचना दें सकतें हैं। संस्था के संस्थापक दिपेश चौहान ने अपने संस्था के द्वारा किए गए समाजिक कार्य के विषय में जानकारी दिया। थानेदार ने संस्था के सदस्यों को समाज हित में हर संभव मदद करने का अश्वासन दिया। मौके पर संस्था के सक्रिय सदस्य यमुना पासवान, धीरज सिंह, सोनू कुमार, गुरमीत सिंह,अभिषेक सिंह,संजीव सिंह,धीरज कुमार, आदि उपस्थित थे।