फुसरो | 31 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक आयोजित प्रांतीय संस्कृति महोत्सव विद्या विकास समिति झारखंड के द्वारा अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो बोकारो में आयोजित किया गया । सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के किशोर वर्ग की बहनों ने लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रांत स्तर पर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। बिहार क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रतियोगिता 22 – 23 अक्टूबर 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर सीतामढ़ी बिहार में आयोजित है ।
प्रतिभागी बहनों के नाम अनुष्का कुमारी, श्रेया चक्रवर्ती, रितिका सिंह, रिद्धि हलधर, सुधा डे, काव्यांजलि, प्रेमलता भास्कर ,श्रेया कुमारी, दिलप्रीत कौर ,स्वीटी कुमारी, कोमल पाठक, रिया विश्वास ,निधि पांडेय ,आरती कुमारी तथा भैया आयुष कुमार।
इस अवसर पर अजीत कुमार मिश्रा (अध्यक्ष) ,डॉ राजीव कुमार वर्मा (उपाध्यक्ष) ,प्रो०सुधीर कुमार सिंह (उपाध्यक्ष), शशि भूषण कुमार गुप्ता (सचिव ),डॉ अरविंद कुमार (सहसचिव) ,महेंद्र यादव (कोषाध्यक्ष), सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य )सत्येंद्र तिवारी (संगीत आचार्य)बर्नाली बनर्जी के साथ पूरे विद्यालय परिवार ने बहनों को शुभकामना प्रदान की।