झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के विधायक मद से स्वीकृत योजनाओं का किया गया शिलान्यास

झरिया | झरिया विधायक सह सचेतक (सत्तारूढ़ दल) श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह के विधायक मद से स्वीकृत योजनाओं का विधायक प्रतिनिधि श्री के०डी० ने शुक्रवार को विधिवत स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शिलान्यास किया।

(1) 4,18,000/- रुपए की लागत से शालीमार गायत्री मंदिर से रविंद्र यादव की घर होकर मुकेश यादव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण।
(2) 1,37,000/- रुपए की लागत से को-ऑपरेटिव कॉलोनी जामाडूबा में पिंटू कौशिक के घर से हैदर अंसारी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण।
(3) 2,34,000/- रुपए की लागत से डुमरी तीन नंबर में राकेश प्रसाद के घर से सोमनाथ के दुकान तक पीसीसी सड़क निर्माण।
(4) 2,10,000/- रुपए की लागत से जोड़ापोखर एक नंबर में अनवर आलम के घर से भारत जी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण।
(5) 3,65,600/- रुपए की लागत से होरलाडीह कब्रिस्तान से भालगोरा में जीतू रवानी के घर तरफ पाइप लाइन बिछाने का कार्य। इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके देखरेख में झरिया में विकास तीव्रगति से हो रही है जिससे आम जनता में खुशियों की लहर हैं।

शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य से जसीम खान, राजू गरी,विष्णु पासवान, हैदर अंसारी, रवि पासवान, सोहराब अंसारी, नंदकिशोर शर्मा, सी एस प्रसाद, देवा चौहान, लड्डन खान, रिंकू कुमार पासवान, रविंदर यादव, जयकांत पासवान, जीतू रवानी बबलू साव, राजेश रवानी, महेंद्र राम, गिरिजा देवी, सोनू कुमार, नीतीश यादव, मुकेश यादव, अजय कुमार, राकेश कुमार, अनीता देवी, गुड्डू सिंह, जिमी, समीर खान इत्यादि लोग मौजूद थे।

Categories: