सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के लिए मेडीवर्स हास्पिटल में टिकाकरण इनर व्हील क्लब ओजस्वी द्वारा

गया।इनर व्हील क्लब ऑफ गया ओजस्वी ने सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के लिए मेडिवर्स हॉस्पिटल के सहयोग से टीकाकरण अभियान चलाया जिसमे बहुत से महिलाओं एवम बच्चो ने भाग लिया है। बहुत से बच्चो न ने टीका लगवाया गया है।

इस आयोजित अभियान मे अध्यक्ष रुचि जैन, गरीमा प्रीति आदि अन्य इनर व्हील की सदस्या मौजूद थी।

Categories: