खेल कूद से शरीर स्वस्थ रहता है एवं सामूहिकता की भावना जागृत होती है : पूर्व डीडीसी डॉ. परमेश्वर भगत

डॉ.संजय प्रसाद,मांडर |

मांडर \ ईटकी | ईंटकी प्रखंड के चचगुरा में पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ. परमेश्वर भगत ने खेल प्रेमियों के बीच फुटबॉल और जर्सी का वितरण किया। इन्होंने अपने संबोधन में कहा की खेल कूद से शरीर स्वस्थ रहता है एवं सामूहिकता की भावना जागृत होती है।

इन्होंने खेल प्रेमियों को नशा पान से भी दूर रहने का आह्वान किया। मौके पर छोटे उरांव, विशाल उरांव, रामा उरांव, ब्रह्मदेव उरांव, रंजन उरांव, जितेंद्र उरांव, संतोष उरांव, रोहन उरांव, रोहित उरांव, सुनील उरांव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Categories: