औरंगाबाद | जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद,समकालीन जवाबदेही परिवार एवं बतकही परिवार के संयुक्त तत्वावधान में प्रसिद्ध कवि एवं लेखक लवकुश प्रसाद सिंह रचित नाटक देशभक्त वीरांगना का लोकार्पण 22 अगस्त को किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि पृथ्वीराज चौक,ब्लॉक मोड़ के समीप अवस्थित पृथ्वीराज चौहान स्मृति स्थल के सभागार में लोकार्पण समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार मिश्र की गरिमामई उपस्थिति उपस्थित होगी।
जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,महामंत्री धनंजय जयपुरी,समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, बतकही परिवार के संयोजक पुरुषोत्तम पाठक,संरक्षक मंडल सदस्य शिवनारायण सिंह, डॉ रामाधार सिंह, डॉ शिवपूजन सिंह सहित अन्य साहित्यसेवियों ने बताया कि आज जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद साहित्यिक पत्रिकाओं के प्रकाशन में विशिष्ट पहचान बनाई है।लगभग तीन दर्जन से अधिक पुस्तकों का लोकार्पण सम्मेलन के माध्यम से कराया जा चुका है।