भूली। भूली के आज़ाद नगर अमन सोसायटी गेट नंबर एक के पास लेडी ब्यूटी कॉर्नर का सोमवार को शुभारंभ किया गया। मौके पर लेडी ब्यूटी कॉर्नर के संचालक फहीम अब्बास व इकबाल अंसारी ने बताया कि लेडी ब्यूटी कॉर्नर में सौंदर्य संसाधन के साथ घरेलू उपयोग की वस्तु उपलब्ध होगा। अमन सोसायटी के घने आबादी के बीच कोई ऐसी सुविधा नही थी। अब युवतियों व महिलाओं को बाहर नही जाना पड़ेगा सौंदर्य संबंधित सभी रेंज की वस्तु उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर अंजारुल अंसारी, जॉन स्मिथ, बंटी, शफी आलम, युशूफ , शमशेर, बाबर खान, सूरज अंसारी, फिरोज आलम, विनोद कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।
Categories: