दैनिक जागरण परिवार की ओर से वृक्षारोपण किया गया

0 Comments

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि,

सरायकेला/ आज खरसावां प्रखंड कार्यालय परिसर,माँ दामदिरी मैदान परिसर में दैनिक जागरण परिवार की ओर से वृक्षारोपण किया गया।दैनिक जागरण परिवार के सदस्य लखिन्द्र नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण में लगातार कम हो रही ऑक्सीजन के संग्रक्षण का संदेश देते हुए खरसावां प्रखंड परिसर में बीडीओ मुकेश मछुआ,उपप्रमुख अमित केशरी,मुखिया मंजू बोदरा,पंचायत समिति सदस्त जीतवाहान मंडल, आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं अन्य के द्वारा वृक्षारोपण किया गया वही माँ दामादिरी मैदान में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय,भारतिय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुमंत चंद्र महंती,दिशा सदस्य उदय सिंहदेव एवं अन्य के द्वारा वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति सम्मान प्रकट किया गया ।इस अवसर पर बीडीओ मुकेश मछुआ ने कहा दीन प्रतिदिन पर्यावरण में ऑक्सीजन का लेवल घट रहा है अतः जरूरत है कि हम जंगल को संग्रक्षित करें और प्रकृति के सम्मान मे वृक्ष लगाएं साथ ही नवजात शिशु की तरह उस पौधे का लालन पालन करें ताकि प्रकृति हरि भरी रहे, प्राकृतिक आपदा से हम बचे रहें।इसके पश्चात सभी ने देश मे कोरोना काल मे प्राण हराने वाले सभी मृतात्माओं के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया,पुण्यात्माओं की शांति के लिए प्रार्थना किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *