छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव/ कोरोना संक्रमण के कारण पूरी दुनिया को एक बहुत ही बड़ा नकारात्मक प्रभाव पढ़ा है, जिससे पूरी दुनिया मे यह वायरस के द्वारा बेहद नुकसान हुआ है, लगभग पूरी दुनिया के सभी देश इसके चपेट मे आ कर आर्थिक नुकसान के साथ साथ अपने बहुत से अपने लोगो को खो चुके है, आज इस कोरोना काल मे हमने बहुत से अपने प्रिय लोगो को खो दिया है, चाहे राजनीती हो, सामाजिक हो, पारिवारिक हो, इसका असर सभी लोगो मे दिखा है. कोरोना काल सभी के लिए एक भयावह स्तिथि लेकर आया है, इसकी मार हर क्षेत्र मे हुई है, रोजगार सृजन, व्यापार, सभी पर बड़ा प्रभाव हुआ है.
साथ ही साथ लगभग बहुतो ने अपने जनो को खोया है, कोरोना संक्रमण के कारण बहुतो ने अपने जान को गवांया है, इसी को ध्यान मे रखते हुए वाई एम सी ए ने सभी लोगो को जिन्होंने इस कोरोना काल मे अपनी जान को गावंया है, उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कि गयी, इस अवसर पर उपस्थित ऑर्थोड़ाक्स चर्च एम जी एम ग्रुप के शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी डॉक्टर जोसी वर्गिस ने सभी के लिए प्रार्थना कि, जिससे सभी के परिवारों मे सुख और समृद्धि फिर से आये, साथ ही उनका विचार रहा कि हमें एक साथ मिलकर आगे बढ़ने कि आवश्यकता है. इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के महामंत्री राजीव कुरियाकोस का कहना है कि आज समाज मे इस कोरोना का नकारात्मक असर दिखा है, अब हमें मजबूती के साथ आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के नेतृत्व मे आगे बढ़ने और इस मुसीबत से सभी लोगो को बाहर निकालने और समृद्ध ताकत होने के लिए प्रेरित करते रहना होगा, जिससे कि सभी नागरिक सक्षम और समृद्ध होने पाये, इस अवसर पर वाई एम सी ए छत्तीसगढ़ सब रीजन के उपाध्यक्ष आशीष युसूफ का विचार है कि हमें सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा, इस उपलक्ष मे संस्था के स्टेफिन, सजी जोसफ और अन्य सदस्य उपस्थित रहें.