मैथन। केंद्रीय जल आयोग एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आसनसोल के सुगना पार्क क्लब हाउस में आयोजित राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह मैं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के उपलब्धियां एवं संस्थान द्वारा छोड़े गए चंद्रयान 3 के सफल लॉन्चिंग के साथ-साथ आदित्य एल वन सहित अंतरिक्ष के क्षेत्र में अनुसंधान के बहुमूल्य योगदान एवं अंतरिक्ष से प्राप्त सूचनाओं एवं देश के विकास में उसका प्रयोग सहित कई मामलों की जानकारी दी गई |
जिससे कि आने वाली पीढ़ी अंतरिक्ष अनुसंधान के बारे में जान सके इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय जल आयोग के मुख्य अभियंता शुभ्रांशु विश्वास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर केंद्रीय जल आयोग मैथन के अधीक्षण अभियंता शशि राकेश अभिशाशी अभियंता मनोज कुमार, सहायक निर्देशक सुदीप्तो महंती सहित बड़ी संख्या में केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान आसपास के विद्यालयों के बच्चों द्वारा भारतीय अनुसंधान संस्थान एवं चंद्रयान-3 से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता सहित कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर केंद्रीय जल आयोग मैथन के अधीक्षण अभियंता शशि राकेश द्वारा भारतीय अंतरिक्ष संस्थान से जुड़े विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं उनके द्वारा मनमोहक संगीत प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।