सिंदरी | 20 अगस्त 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के विशालकक्ष में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रवेश से प्रभात तक के भैया बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि नीरज यादव (सहायक प्रोफेसर बी आई टी सिंदरी) ने कहा यहां पुस्तक के ज्ञान के साथ-साथ बच्चों में आध्यात्मिक ज्ञान भी दिया जाता है। जो एक जिम्मेदार नागरिक के निर्माण के लिए आवश्यक है।
सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य )ने कहा हमारे विद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत नन्हे -मुन्ने बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाती है। यहां बालकों के शैक्षणिक ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न खेल खिलौने के माध्यम से बच्चों के मानसिक विकास पर जोर दिया जाता है ।इस अवसर पर सुमन सिंह, पूजा तथा रूपा उपस्थित थी।