सावन माह के अंतिम दिन भी सोमवार रहने के कारण सिंदरी के सभी शिवालयों में भक्तों का लगा रहा तांता

सिंदरी | हिन्दुओं के पवित्र माह सावन माह के अंतिम दिन भी सोमवार रहने के कारण सिंदरी के सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर, ब्रह्म बाबा शिव मंदिर, डोमगढ़ शिव मंदिर, गौशाला शिव मंदिर, नागधारी बाबा मंदिर, साईं बाबा मंदिर, एसकेफोर हनुमान मंदिर, एसीसी शिव मंदिर, साँवलापुर शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करते दिखाई दिए।

इस अवसर पर शहरपुरा शिव मंदिर कमेटी सचिव सह वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह ने अपने अनुचरों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

भाजपा नेता दिनेश सिंह ने भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर पूरे सिंदरीवासियों के लिए शुभ संदेश की प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि विशेष संयोग के साथ इस वर्ष पवित्र माह सावन की शुरुआत और अंत सोमवार से हुआ है। पूरे सावन माह में महिला, पुरुषों, वृद्धों और युवाओं का जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा।

Categories: