तिसरा। घनुडीह ओपी क्षेत्र के लालटेन गंज मोहरी बांध के समीप सोमवार को कोयला अपने-अपने क्षेत्र में इकट्ठा करने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई इस दौरान पत्थरबाजी हुई जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है घायल को आनंद फानन स्थानीय एक नर्सिंग होम में इलाज करवाया गया है। इस संबंध में घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है लेकिन किसी भी कीमत पर कोयला चोरी नहीं होने देगे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ लोग मोहरी बांध मैदान के समीप कोयला इकट्ठा कर रहे थे तभी एक दूसरा कोयला तस्कर का गुट आ गाया और इस इलाके में कोयला जमा करने से मना किया उसका कहना था कि पहले से हम लोग के आदमी यहां कोयला जमा कर रहे हैं दूसरे लोगों का कोयला नहीं जमा होने देंगे बस क्या था दोनों ओर से पहले कहा सुनी हुई इसके बाद धक्का मुक्की और पत्थर बाजी होने लगी इसी तरह में एक व्यक्ति को पत्थर से चोट लग गया बाद में सीआईएफ एफ के जवानों को देख सभी भाग गये।
यहां पर कोयला चोर मोटरसाइकिल साइकिल से बगल के आउटसोर्सिंग परियोजना से कोयला चुरा कर इकट्ठा करते हैं इसके बाद इसको रात्रि में ट्रक के माध्यम से बाहर भेजा जाता है इस धंधा में कई लोग शामिल है स्थानीय लोग काफी परेशान है शाम होने के बाद खासकर महिलाएं घरों से नहीं निकलते हैं क्योंकि कोयला चोरों का आतंक रहता है।
एक दिन पूर्व तीसरा एवं घनुडीह पुलिस ने डीपू धौरा के समीप छापामारी कर एक ट्रैक्टर अवैघ कोयला पकड़ा था इसके बावजूद कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा। यह क्षेत्र कोयला चोरों के लिए सुरक्षित है। सीआईएफ एफ भी इस तरफ रेड करने नहीं आती ।
इसके पहले जब यहां से कोयला चोरी होता था तो प्रखंड विकास पदाधिकारी छापा मारते थे। उसके बाद रुक गया था लेकिन फिर एक बार बड़े तस्कर के आ जाने से कोयला छोड़ निर्भय होकर काम कर रहे हैं।