महोत्सव कि पारदर्शिता के लिए समिति के नाम से खोला जायेगा अकाउंट
कला संस्कृति एवं युवा विभाग से महोत्सव क़ो राजकीय दर्जा देनें की कि गयी मांग
आज पाताल गंगा महोत्सव क़ो लेकर मठ परिसर में महोत्सव परिवार और जनेश्वर विकास केंद्र के तत्वाधान में बैठक किया गया l बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया l
आयोजन समिति का गठन : पाताल गंगा महोत्सव के लिए अध्यक्ष पद पर सूर्यदेव यादव उपाध्यक्ष डाक्टर राजेंद्र प्रसाद, रुपेश कुमार, मनोज परमार, पूर्व शिक्षक रामधारी सिंह सचिव पद पर दीपक गुप्ता उपसचिव श्री उपेन्द्र यादव, सुरेंद्र यादव, बलराम चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष पद पर कंचनदेव सिंह उपकोषाध्यक्ष संजय मेहता बनें कार्यकारिणी सदस्य में डॉ संतोष भारती, उपेंद्र सिंह, मधुशुदन त्रिवेदी, विषम्भर पाठक, नवल किशोर मिश्रा, निखिल कुमार, दिनेश दुबे जी क़ो शामिल किया गया l
मुख्य संरक्षक पद पर श्री रविंद्र नाथ सिंह संरक्षकपद पर महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, रामजी सिंह, कृष्णा दुबे सर्वसम्मति से नियुक्त किये गयें l आवश्यकतानुसार समिति का विस्तार किया जायेगा l
प्रस्ताव: इस वर्ष महोत्सव आयोजन के लिए लगभग ढाई लाख रुपया तय किया गया l पाताल गंगा मठ के सचिव रविंद्र सिंह जी से आग्रह किया गया की न्यास समिति के सभी सदस्यों से राय सलाह कर महोत्सव के लिए कुछ राशि मठ कमिटी से मदद किया जाए l प्रायोजक विधि से महोत्सव आयोजन का निर्णय लिया गया l सर्वनिम्न राशि 5000 रुपया तय किया गया l इस बैठक में सूर्यदेव यादव 21000 रुपया और रविंदनाथ सिंह जी नें 10000 रूपये देनें की घोषणा कियें l दाताओं का बैनर सार्वजनिक स्थल पर लगाया जायेगा l
आय ब्यय की पारदर्शिता के लिए पाताल गंगा महोत्सव का अकाउंट खोलने का निर्णय लिया गया l उक्त अकाउंट पोस्ट ऑफिस या को ऑपरेटिव में खोला जायेगा जिसमें अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, सचिव दीपक गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष कंचनदेव सिंह के नाम जोईंट खाता खोला जायेगा और संचालन किसी दो के हस्ताक्षर से किया जायेगा l महोत्सव की रुपरेखा तय हेतू अगली बैठक एक सितम्बर दोपहर 2 बज़े से किया जायेगा l
बैठक में सभी सदस्यों नें कहा पाताल गंगा मठ श्री 1008 ज्ञानीनंद ब्रह्मचारी और अभ्यानांद ब्रह्मचारी जी का तपोभूमि रहा है l यहाँ पर अवस्थित त्रिभुजाकार और चतुर्भुज कुंड दोनों का विशेष महत्व है l कार्तिक पूर्णिमा में यहाँ भव्य मेला का आयोजन किया जाता है l इसलिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग से मांग की गयी इस वर्ष पाताल गंगा महोत्सव क़ो राजकिय महोत्सव का दर्जा दिया जाए l