गिरिडीह | रविवार को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कुशवाहा छात्रावास, सिहोडीह, गिरिडीह में कुशवाहा संघ , गिरिडीह के बैनर तले लवकुश जयंती समारोह संचालन समिति के नेतृत्व में लवकुश जयंती सामारोह का भव्य आयोजन किया गया ।समारोह की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रनारायण प्रसाद ने की जबकि संचालन संघ के कार्यकारी अध्यक्षद्वय दिगंबर दिवाकर और मुन्ना कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया।
उक्त समारोह का शुभारंभ हवन – पूजन, झंडोतोलन, अपने पूर्वज लव – कुश समेत समाज के अन्य महापुरुष के चित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।जननायक रीतलाल प्र. वर्मा चौक पर स्थित जननायक रीतलाल प्र. वर्मा की मूर्ति पर मल्यार्पण किया गया उक्त समारोह में जिलेभर से आए लवकुश समाज के सैकड़ों लोगों ने सभी तरह की सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए समाज के चहुँमुखी विकास का संकल्प लिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रनारायण प्रसाद ने अपने संबोधन के दौरान अपने समाज के गौरवपूर्ण अतीत की याद दिलाया . उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग भगवान लव – कुश , भगवान बुद्ध, चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक के वंशज हैं ।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गिरिडीह की जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमति मुनिया देवी ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को मुख्य धारा में लाए बगैर हम किसी भी समाज के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं कर सकते। समारोह में बतौर विशिष्ट उपस्थित हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि एक समय में अखण्ड भारतवर्ष पर शासन करने वाला कुशवाहा समाज आज राजनीति के क्षेत्र में हाशिए पर आ गया है . उन्होंने जोर देकर कहा कि अब लवकुश समाज को अपनी आबादी के अनुपात में राजनीतिक अधिकार प्राप्त करने के लिए पूरी मजबूती के साथ आगे आना होगा ।
अपने सम्बोधन के दौरान समारोह संचालन समिति के संयोजक विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज शुरू से ही मेहनती के साथ – साथ ईमानदार भी रहा है , पर हमारे समाज की ईमानदारी का गलत फायदा उठाकर हमें हमारे अधिकारों से वंचित किया जाता रहा है।समारोह को वरिष्ठ भाजपा नेता प्रणव वर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीति में हिस्सेदारी चाहिए तो समाज को सशक्त और एकजुट करना ही विकल्प है सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होता लोगों को गांव जाना होगा लोगों से जुड़ना होगा और तभी यह समाज मजबूत होगा और तब आपके साथ दावेदारी मजबूत होगी। शंकर के संस्थापक सह पूर्व अध्यक्ष आदरणीय पूरन महतो जी ने सामाजिक कार्यों और संघ के मूल उद्देश्यों पर ही केंद्रित रहकर कार्य करने का सलाह दिया जिससे समाज को सीधे-सीधे लाभ हो सके। कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने कहा की सामाजिक सरोकार हमें संस्कार सिखाती हैजिससे परिवार और समाज संस्कारवान और मजबूत होता है इसलिए समाज से जुड़े रहे कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा लिए नए दौर में फिर से विश्वास संघ कौन पुराने दिनों की याद दिलाते हुए किसी रूप से मजबूत करने का निर्णय लिया गया ।कार्यकारी अध्यक्ष दिगंबर दिवाकर ने कहा की समाज को फिर से 90 के दशक की तरह मजबूत और ताकतवर बनाना पड़ेगा तभी कुरीतियों पर लगाम लगा सकेंगे।अंत में समाज के 10वीं और 12वीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संघ के पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया वहीं इस वर्ष करीब दर्जनों सरकारी सेवा में चयनित अधिकारी शिक्षकों कर्मियों को भी संघ ने सम्मानित किया।
आज के इस कार्यक्रम में गिरिडीह जिले के सभी प्रखंड को प्रखंड अध्यक्ष जिला कार्यकारी के सभी सम्मानित सदस्य महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में समाज के बुद्धिजीवी चिंतक और वरिष्ठ जन ,जिप सदस्य प्रभा वर्मा मौजूद थे।मुख्य रूप से कुशवाहा संत के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा अंबिका प्रसाद वर्मा जमुना प्रसाद महतो पवन कुमार वर्मा रामेश्वर वर्मा धनेश्वर वर्मा नरेश वर्मा तारकेश्वर प्रसाद वर्मा चिंतामणि वर्मा राजू महतो महामंत्री ओमप्रकाश महतो युवा प्रमुख दीपक वर्मा मनीष वर्मा ,मनोज कुमार वर्मा हरिनंदन वर्मा ,महेंद्र वर्मा ,राजेंद्र प्रसाद रविद्र विद्यार्थी मनोज वर्मा रामदेव प्रसाद बसंत वर्मा dr राजकिशोर वर्मा,Dr कुलदीप नारायण,डॉक्टर kapildeo महतो राजेश मृदुल, बजरंगी महतो बैजनाथ बैजू,नागेश्वर प्रसाद वर्मा ,अशोक वर्मा, रमेश कुमार वर्मा ,कोलेश्वर वर्मा, सत्यनारायण वर्मा,अशोक वर्मा कार्तिक प्रसाद वर्मा, महेंद्र कुमार नूतन वर्मा सुनीता कुमारी शारदा वर्मा,सरोज वर्मा, किरण वर्मा सहित पूरा सभागार भरा था।