बाघमारा। बाघमारा प्रखंड अंतर्गत शनिवार को डूमरा में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण जनजागृति ऑर्गेनाइजेशन में अध्ययनरत छात्राओं ने धनबाद सांसद माननीय ढुल्लू महतो एवं सांसद प्रतिनिधि शत्रुधन महतो के साथ रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि मैं सभी बहनों को विश्वाश दिलाता हूं कि मैं आपके रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा ।
और आपके हर कदम पर साथ खड़ा रहूंगा और आपके लिए एक सच्चे भाई की तरह रहूंगा । उन्होंने सभी बहनों से आग्रह किया की सभी अपने जीवन को सशक्त बनाने के लिए कार्य करें। मैं आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण पर बहुत कार्य करूंगा।
रक्षाबंधन कार्यक्रम में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि शरद महतो ने सभी छात्र, छात्राओं को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद प्रदान किया। मौके पर सम्पूर्ण जनजागृति ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक प्रेम कुमार , सुबोध कुमार, जूही कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पूनम कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं शामिल थे।