जोड़ापोखर। बीसीसीएल लोदना एरिया के क्षेत्रीय अस्पताल जेलगोड़ा के डॉक्टरों ने केंद्रीय कमिटि के आह्वान पर एक घण्ड़े का पेन ड्रॉप हड़ताल किया है। जबकि इस दौरान बीमार मरीजों की देख भाल सभी डॉक्टरों ने किया है। नेतृत्व कर्ता ए0एम0ओ0 डॉ0 मलेश ने कहा है की लेडी डॉक्टरों एवं महिला मेडिकल स्टाप के लिए सेंटर प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की जरूरत है। जो की सभी राज्यों में लागू किया जा सके।
डॉक्टरों के मामले में राजनीतिक पार्टियों का हस्तक्षेप बंद होने चाहिए। उन्होंने कहा है की कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ जो भी हुआ समाज को शर्मसार करने वाली घटना है। मामले की सीबीआई जांच में गति लाने की जरूरत है।
डॉ0 मलेश ने कहा है की डॉक्टर मरीजों की सेवा कर उनकी जान बचाते हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी समाज के हर ब्यक्ति की होनी चाहिए। आंदोलन में डॉ0 विकाश रंजन, डॉ0 सपना रंजन, डॉ0 इनियात, डॉ0 रोहित, मैट्रन अनामिका, माणिक घोष, राकेश महतो, सिम्मी आदि शामिल थे।