सूरजपुर/छत्तीसगढ़/ सूरजपुर के प्रेमनगर में कोविड वैक्सिन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है इस मामले का एक कथित ऑडियो भी लिक हुआ है जिसके बाद जिले के कलेक्टर ने जाॅच के आदेष दिये हैं तो वहीं जाॅच टिम जाॅच के लिए प्रेमनगर रवाना भी हो गया है,,,बत दें जिले के प्रेमनगर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों की बातचीत का कथित ऑडियो लिक हुआ है जिसमें ये बाते सुनाई दे रही है की ब्लाॅक के बीएमओ ने परसा केते में संचालित अदानी के कर्मचारियों को कोविड वैक्सिन लगाने के लिए ब्लाॅक के लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर उन्हें तय मात्रा से काॅफी कम मात्रा में वैक्सिन लगवाकर किस तरह से वैक्सिन की डोज बचाकर वैक्सिन की कालाबाजारी कर रहे हैं,,,हालांकी हम इस ऑडियो की सत्यता का दावा नहीं करता है,,,लेकिन जाॅच में ये सही पाया जाता है तो ये सोचिए ये अब तक का पहला मात्रा होगा जिसमें पिछड़े क्षेत्र और भोले भाले लोगों के जान के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया गया है तो वहीं इस तरह का ये प्रदेश में पहला मामला होगा जहाॅ लोगों को रिकार्ड में वैक्सिन की डोज लगी हूई दर्षाया गया हेागा तो वास्तिविकता में उन्हें वैक्सिन की उतनी मात्रा लगी ही नहीं जितनी मात्रा तय की गई है,,,बहरहाल कथित ऑडियो के पूरी बातचीत में आठ से दस लोगो के नाम आये हैं जिससे एैसा माना जा रहा है की कुछ पैसों के लालच में जिम्मेदारों ने लोगेां के जान के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया है,,,दूसरी तरफ सीएमएचओ ने मामले की जाॅच की बात कही है तो वहीं कथित ऑडियो में लिये गये नाम को सीएमएचओ ने कार्यरत होने की हामी भरी है।