रायपुर/ छत्तीसगढ़/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सौगातों का दौर जारी है बीते चार दिनों में आठ जिलों को म 2,660 करोड़ की सौगात दी गई है पांचवे दिन राजधानी रायपुर को 561 करोड़ 32 लाख रूपये के 391कार्यों की सौगात, मुख्यमंत्री रायपुर ने पं. दीनदयाल आडोटोरियम में आयोजित वर्चुयल आयोजन के माध्यम से दोपहर 12 बजे से जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से रूबरू भी हुए, रायपुर में 100 करोड़ 32 लाख रूपये के 28 कार्यों का लोकार्पण और 461 करोड़ रूपये के 363 कार्यों का भूमिपूजन किया गया, इसी तरह मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग और विधानसभा संभाग के 233.87 करोड़ रूपये के 140 कार्यों, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायपुर के 9.47 करोड़ रूपये के 6 कार्यों, छत्तीसगढ़ गृृह निर्माण मण्डल रायपुर के 71 लाख रूपये के 1 कार्य , वनमण्डलाधिकारी रायपुर के 43 लाख रूपये के 6 कार्यों, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रायपुर के 4.91 करोड़ रूपये के 40 कार्यों, नगर पूर्व रायपुर छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल के 15.18 करोड़ रूपये के 4 कार्यों, नगर पालिका निगम, रायपुर के 37.62 करोड़ रूपये के 94 कार्यों, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर के 144.01 करोड़ रूपये के 66 कार्यों , कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड रायपुर के 4.74 करोड़ रूपये के 3 कार्यों और आवास एवं पर्यावरण विभाग के 9.37 करोड़ रूपये के 1 कार्य भूमिपूजन किया, कार्यकम के दौरान रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, सांसद छाया वर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा मौजूद रहे ।