सरायकेला/ खरसावां के दित्सहि में आज मासांत के अवसर पर ग्राम देवी की पूजा की गई।ग्रामीणों ने सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ देवी की पूजा अर्चना कर कोरोना मुक्त समाज एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान एस० राउत ने बताया कि प्रतिवर्ष रोजोसंक्रान्ति के पूर्व मासांत के दिन ग्राम देवी की पूजा अर्चना की जाती है देवी की पूजा नायां के द्वारा की जाती है।ग्राम देवी की पूजा में गांव के सभी लोग शामिल होते हैं ,देवी की पूजा अर्चना कर अच्छी फसल,गांव की सुख समृद्धि एवं सुखद भविष्य की कामना करते हैं।उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोगों की उपस्थिति में आज नायां द्वारा विधिवत ग्रामदेवी की पूजा की गई एवं कोरोना मुक्त विश्व के लिए प्रार्थना की गई।इस अवसर पर मनोज दे,बलराम दे,मनोज बनर्जी,चुना दे,विजय दे समेत अन्य उपस्थित होकर देवी की पूजा अर्चना की।