देश की आन-बान-शान के लिए निकाली गई 20 किमी लंबी तिरंगा यात्रा

नवजात एवं शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. बीडी शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

टिकारी विधानसभा क्षेत्र के शहीदों के परिजन किए गए सम्मानित

गया। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर गया जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सीय संस्थान ‘बच्चों का अस्पताल’ के तत्वावधान में रविवार 11 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई हू।

जिले के प्रसिद्ध नवजात एवं शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. बीडी शर्मा के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा गांधी इंटर स्कूल, कोंच से टिकारी राज इंटर, टिकारी तक निकाली गई। देश की आन-बान-शान के लिए निकाली गई करीब 20 किमी लंबी इस तिरंगा यात्रा में देशभक्त हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिये भारत माता का जयघोष करते दिखे।

देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। सड़क पर तिरंगा लिये युवा, जवान एवं बुजुर्ग, सभी उम्र के देशभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वाहनों एवं रथों पर सुसज्जित देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक झांकियों रास्ते में सभी लोगों का दिल जीत लिया। न्यू स्टाइल डांस एंड फिटनेस एकेडमी, टिकारी एवं मऊ के कलाकारों ने रास्ते में जगह – जगह पर देशभक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटकों से खूब वाहवाही लूटी है।

कलाकारों के अभिनय देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। यात्रा के समापन स्थल पर एक सभा हुई है।जिसमें टिकारी विधानसभा क्षेत्र समेत अन्य इलाके के शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया है। इस यात्रा में गया जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं।

तिरंगा यात्रा के आयोजक डॉ. बीडी शर्मा ने बताया कि इस बार भव्य तिरंगा यात्रा का दूसरा संस्करण है।जो पहले से ज्यादा भव्य रहा है। पहले संस्करण की अपेक्षा इस बार तिरंगा यात्रा में करीब तिगुने की संख्या में देशभक्त स्वेच्छा से शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह यात्रा देश की आन-बान-शान को बनाए रखने और आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने के उद्देश से निकाली गई है। इस यात्रा में सभी धर्म-संप्रदाय के देशभक्त शामिल हुए हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस तरह की यात्रा से ही भारत की अखंडता बचायी जा सकती है।

यात्रा के दौरान बच्चों का अस्पताल प्रबंधन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की तरफ से जगह-जगह पर जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी।टीईटी शिक्षक संघ बीएमएस, बिहार के गया जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस यात्रा का एकमात्र उद्देश आम लोगों में देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करना है।

हमलोग पहले भारतीय हैं, फिर किसी धर्म या जाति के हो इस यात्रा में शामिल हुए वायुसेना के रिटायर्ड विंग कमांडर बिनोद प्रसाद, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. डीएन सिंह, डॉ. राजीव रंजन, समाजसेवी सह आशीर्वाद हॉस्पिटल के व्यवस्थापक राधेकांत शर्मा, समाजसेवी संतोष कुमार, अधिवक्ता शंभूनाथ यादव शिक्षक नेता नीरज कुमार, श्री महावीर सोशल डेवलेपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक आशुतोष कुमार (बड़े), भारत विकास परिषद के अमृतेश जी, बिट्रीज फार्मा के निखिल कुमार, समाजसेवी नासिर आलम एवं डांस गुरु गौतम बाबा समेत अन्य अतिथियों ने कहा कि डॉ. बीडी शर्मा का प्रयास प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।

यह तिरंगा यात्रा समस्त भारतीयों की यात्रा है। इस तिरंगा यात्रा में गया समेत अन्य जिलों से भी देशभक्त शामिल होकर ना सिर्फ़ देशप्रेम का परिचय दिया, बल्कि बिहार समेत देश-दुनिया में राष्ट्रीयता की एक मिसाल भी कायम करने का प्रयास किया है ।इस मौके पर सत्येन्द्र शर्मा, नर्मदेश्वर शर्मा, गौतम शर्मा, शमशेर भाई, शशांक शेखर, आयुष कुमार, हर्ष कुमार, सन्नी कुमार, आलोक कुमार, अबोध राज, प्रवीण कुमार, दिव्यांशु कुमार समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े सैकड़ों गण्यमान लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

Categories: