सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से मिलने का लिया निर्णय
देव / औरंगाबाद | देव में मधुबन लॉज में एक आवश्यक बैठक रखा गया है जो राष्ट्रीय किसान मजदूर विकास मंच के द्वारा आहूत की गयी l बैठक में निर्णय निर्णय लिया गया कि जो भारत में MSPलागू नहीं हो रहा है और खास कर बिहार के किसान म इससे वंचित है l सिंधु बॉर्डर पर जो किसान आंदोलन कर रहें हैं उनका समर्थन करते हुए किसानों के हित में न्यूनतम मूल्य निर्धारण करने का फैसला लिया जाए l- विगत बहुत दिनों से जो मंडल डैम में फाटक नहीं लगा है उस पर भी सरकार को ध्यान आकर्षित करते हुए जल्द से फाटक लगाया जाए और देव से दक्षिण 8 किलोमीटर तक एक राइट बटाने नहर है जो 90% पूरा करके और 10% के लिए छोड़ दिया गया है और उससे लाखों लाख किसान वंचित हैं भुखमरी के कगार पर हैं उसको जल्द से जल्द पूरा करने का भी यह निर्णय लिया गया l राष्ट्रीय किसान मजदूर विकास मंच द्वारा 16 8.2024 को निर्णय लिया गया है की सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से मिलने के बाद कार्य का प्रगति का क्या स्थिति है और यदि कुछ सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलता है तो उसके बाद हम लोग आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसके जिम्मेवार सरकार होगी l
- क्रमबद्ध किसान भाई लोगों का दो दिन प्रदर्शन होगा इसके बाद जिला में उग्र आंदोलन होगा l इस बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर विकास मंच के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सचिव राजेंद्र गुप्ता जी कोषाध्यक्ष राजदेव पाल जी बलराम चंद्रवंशी जी,अशोक यादव प्रवक्ता दीपक गुप्ता,अरुण जय यादव,अब्दुल वाहिद धर्मदेव यादव,शिवनंदन कुमार यादव, बंशीधर चौरसिया सीताराम एवं अन्य किसान भाई लोग उपस्थित थे l
Categories: