संवाददाता- मंजीत शर्मा पीलीभीत |
पीलीभीत। हर घर तिरंगा अभियान 2024 एवं काकोरी टेन शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत साईकिल रैली का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रुप से अंकित कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी महोदय, बिजनौर एवं पूर्ण बोरा मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर द्वारा किया गया। इसके उपरान्त जिला स्तरीय कबड्डी बालक एवं खो-खो बालक वर्ग की की प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकुमार जिला क्रीड़ाधिकारी, बिजनौर द्वारा किया गया है।
कबडड्ी एवं खो-खो प्रतियोगिता के समापन के शुभ अवसर पर पुरुस्कार वितरण पूर्ण बोरा, मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर के करकमलों द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेल के छेत्र में आगे बढ़ने एवं देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाऐं दी गयी।
इस अवसर पर योगेश कुमार, जिला प्रशासनिक अधिकारी, हिमांशु बाबू, विशाल कुमार, नदीम, दिवेश कुमार, चित्रा चैहान, अंशु चैधरी, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र सोलंकी, मुकुल कुमार, सैययद सादिक अनीस, रोहित प्रसाद, अनन्त पंवार, रोहित चैधरी अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार है-
जिला स्तरीय खो-खो बालक वर्ग की प्रतियोगिता- स्टेडियम A v/s चादंपुर 06-00 winner स्टेडियम ए
जिला स्तरीय कबड्डी बालक वर्ग की प्रतियोगिता इस्माईलपुर v/s स्टेडियम ए23-19 winner इस्माईलपुर